हर रिश्ते पे आज बड़ा भरी है पैसा,
आंसू है पानी और मोती हुआ है पैसा..
मैयत पे आंसू की ना कीमत है तेरे,
जब तक की तेरे हाथो ना गिरता है पैसा...
कोई अपना है या पराया ये पैसा बोलता है,
यहाँ खून के रिस्तो पे भरी हुआ है पैसा.....
अंधे बने रहेंगे किसी बेबस की मौत पर ये,
हुई है जान सस्ती और महंगा हुआ है पैसा...
रातो की नींद पैसा दिल का सुकून पैसा,
आँखों की रौशनी भी सबके हुआ है पैसा...
यहाँ मिलती है सेवा अगर दिखता है पैसा,
रिश्ता नहीं है कुछ भी सबकुछ हुआ है पैसा...
यहाँ रिस्तो को खिड़की से बाहर यू फेकते है,
घर में जब रिस्तो से प्यारा हुआ है पैसा...
कोई अपना चला जाये आंसू नहीं बहाते,
रोते है सब तब जब जाता है पैसा...
ना बीवी ना बच्चा ना कोई घर है अपना ,
दिन रात सुबह शाम बस साथी हुआ है पैसा......
लेखक,
अनुपम"अनमय"
Best ever
जवाब देंहटाएं