शनिवार, 31 जनवरी 2015

एक भारत श्रेष्ठ भारत ! Poems in Hindi !



एक भारत श्रेष्ठ भारत
अटूट भारत समृद्ध भारत
राग-द्वेष से मुक्त है हम,
युवा जोश से युक्त भारत,

है कृषि का देश भारत,
और ऋषि का देश भारत,
हर धर्म मजहब को समेटे,
विश्व गुरु है देश भारत...

ज्ञान और विज्ञान भारत,
भारतियों की शान भारत,
सम्मान और आदर सहित,
है सबको देता प्यार भारत...

एक देश से बढ़कर है भारत,
हम सभी की माँ है भारत,
दिल सभी के है अलग पर,
सबके दिल की जां है भारत....

विश्वाश से परिपूर्ण भारत,
ये मेरा अक्षूर्ण भारत,
हर दिशा में अग्रसर बन,
बढ़ रहा सम्पूर्ण भारत...........

द्वारा लिखित:- अनुपम सिंह



वंदेमातरम्

2 टिप्‍पणियां:

Dear readers pls share your comments about the post, your feedback will improve my writing.....